अध्यक्ष की कलम से

अध्यक्ष की कलम से
1 min read
अखिल भारतीय विकास मंच की स्थापना सन् 2019 किया गया। तब से अब तक संस्था ने गोरखपुर जिले में समाज में सेवा के कार्यों को संकल्पित होकर अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया है ।
 संस्था शुरु से ही सेवाकार्यों के लिये आत्म निर्भर रही है । कुछ वर्षो में सदस्य संख्या में बदलाव आया है। संस्था को युवा सदस्यों की आवश्यकता को देखते हुए हमने नये ऊर्जावान सदस्यों को संस्था से जोड़ा है । इससे संस्था के सेवा कार्यों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। संस्था ने हर वर्ष जरूरतमंद व प्रतिभावान विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु विद्यालय में  शिक्षा का प्रबंध कराया।
संस्था ने में निरन्तर होम्योपैथिक, आयुर्वेद व ऐलोपेथिक चिकित्सीय परामर्श व औषधि  वितरण किया जाता है। रक्तदान जैसे शिविर का आयोजन कर आसपास के जिलों में रक्त से कोई भी मरीज वंचित न हो उसका उचित प्रबंध भी किया। चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सकों की सेवाओं से दूर के मरीज भी लाभान्वित होते है ।
  इसी क्रम में मेरा भविष्य में संस्था में पशु और पक्षियों पर्यावरण की सुरक्षा तथा प्रशिक्षण हेतु सहयोगी संस्था के स्थापित करने का लक्ष्य रहेगा। विकलांग व असहाय लोगों को सहयता, विधवा सहायता, औषधि सहायता पर अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो।
 शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षिक प्रकोष्ठ द्वारा जरूरतमंद मेधावी छात्रों को चिन्हित कर उचित छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा से वंचित न हो ऐसा प्रबंध करना ऐसा हमारा लक्ष्य रहेगा।
संस्था के सदस्यों ने इस लक्ष्य को समयावधि में पूरा करने में निरंतर प्रयासरत हैं और वे बधाई के पात्र है। सभी विज्ञापनदाता व लेखकों को भी साधुवाद!
    सतीश उमर “चन्दन”